सड़क चिरचारी =खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने के बाद भूमिपूजन का क्रम जारी है। बीते शनिवार को घोरतलाव में 6.50 लाख की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण की आधारशीला रखी गई । इसी तरह ग्राम बागनदी में 5 लाख की लागत से सीसी रोड, ग्राम रानीपुर खड़खड़ी में 6 लाख की हाईमास्ट लाईट के लिए भी विधि विधान से भूमिपूजन किया। ग्राम आंको में 13 लाख के सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के साथ ही सामुदायिक भवन एवं कला मंच का लोकार्पण किया।
कर्यक्रम के मुखियातिथि खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू रही साथ मे घोरतालाव सरपंच लीलाबाईकोठरी मिना मारकंडे कमलेश यादव विजय साहू धनेद्र कोठरी डैनी उज्वने ईस्वर लाडे मंगतू राम बिट्टू भाटिया मिलाप कवर आदि ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्तित थे. ग्रामीणों की मांग पर हर के प्रयास कर कार्यों की स्वीकृति दिलाई गई है। प्रगतिरत कार्यों के पूर्ण होने से खुज्जी विधानसभा की सूरत बदल जाएगी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.