प्रभु श्रीराम की कथा मानव जीवन को भवसागर से पार करा देती है
सिमगा:-प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिमगा ब्लॉक के नवागांव में दो दिवसीय रामधुनी महोत्सव का आयोजन किया गया। तीजा पर्व पर यह आयोजन किया गया। । प्रभु श्रीराम नाम का गुणगान हमें भवसागर से पार करा देता है। उनकी कृपा दृष्टि से हमारा मानवीय जीवन सफल हो जाता है
भगवान श्रीराम की कथाओं को रामधुनी में विभिन्न मंडलियों के द्वारा कथाओं को परोसा जा रहा है। जिनके श्रवण करने मात्र से हमारा जीवन श्रद्धा, भक्ति, प्रेम और स्नेह परमपिता परमेश्वर के प्रति स्नेह से ही झुक जाता है। आदर्श पुरुष भगवान श्री राम सब के जीवन में खुशहाली लाए। तीजहारिन माताओं बहनों को सुख-समृद्धि खुशी प्रदान करे।
प्रभु की लीलाएं और उनका जीवन चरित्र हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। उनका प्रेम जनमानस के लिए संदेश है कि सदैव सदाचारी जीवनयापन कर भक्तिमय जीवन से हमारा जीवन आनंदित होता रहे। इस अवसर पर उपसरपंच प्रतिनिधि तरुण साहू, तरुण चौबे, मनहरण नेताम, थानेश्वर साहू (दाऊ), टेकराम साहू, हरीश साहू, अंगद, मिथलेश, बलराम, राजू, अशोक, संतराम , प्रेमलाल, ओमकार, तुलेश, शिवकुमार, होमेश्वर, रविशंकर, राजेंद्र, पुनीत, वा धर्म सेना सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
*लोकेशन/ सिमगा*
*रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू*
*मों. नं.9399627970*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.