गंवई बइठका: मानपुर विकासखंड के आमाकोड़ो, कामखेड़ा, मरकामटोला तथा मुरझर में लगी बइठका*
जिला, तहसील, उपतहसील निर्माण तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना हर दिशा में हुआ कार्य: इंद्रशाह मंडावी
▶️ मानपुर- विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रविवार को मानपुर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र के दौरे पर रहे। विधायक इस दौरान सर्वप्रथम हलोरा पंचायत के आमकोड़ो में इमली झाड़ के नीचे गंवई बइठका किया जहां अब तक कोई भी विधायक नही पहुंच पाए थे। विधायक इस दौरान कंदाड़ी पंचायत अंतर्गत कामखेड़ा में अमरईया के छांव में बइठका कर लोगो का हाल चाल जाना तथा मरकामटोला तथा मुरझर में भी ग्रामीणों से सुख-दुख का बातचीत किया साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। ग्राम आमाकोड़ों में विधायक निधि से स्वीकृत 2 लाख रुपए से सांस्कृतिक कला मंच तथा मुरझर में समग्र विकास योजना अंतर्गत 6.50 लाख रुपए से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रवण बढ़ाई, सरपंच दिनकर मंडावी, शैलेंद्री मंडावी, ग्राम पटेल रिशु राम, निजाम शाय मंडावी, उदय तारम, मांगू राम, फूलसिंह मरकाम, संतोष सदवाल, कुमार कोरेटी, राजकुमार ध्रुव, जवाहर बोगा, सुकलाल उसारे, देवानंद कौशिक, सुखिया बाई राणा, सुशीला नेताम, धनकुंवर कड़ियामे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
▶️ *विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां*
गंवई बइठका में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारा राज्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है किसान जवान सभी वर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों का कर्जा माफ सहित सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, 65 प्रकार के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता संग्राहको को 4000 मानक बोरा, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना, पटेल, बैगा, सिरहा, शासकीय सेवक के लिए कल्याणकारी कार्य, चिटफंड कंपनियों में फंसे राशि का वितरण जैसे जनहित के कार्य कांग्रेस सरकार में ही संभव हो पाया है। कांग्रेस की सरकार ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है जिसे लेकर हम पुनः छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीट लेकर सरकार बनायेंगे।
▶️ *मोहला-मानपुर विधानसभा ने विकास के कई आयाम स्थापित किए*
विधायक ने कहा की मोहला-मानपुर विधानसभा ने भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में कई विकास के कार्यों को अंजाम दिया है। जिला निर्माण, तहसील, उपतहसील, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, धान खरीदी केंद्र, जिला सहकारी बैंक शाखा जैसे सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है। मैंने सभी क्षेत्र और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य किया है यही कारण है की हमारे विधानसभा में ऐसे कई गांव है जहां आज तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए थे वहां भी मैंने जाकर लोगों के सुख दुख में शामिल होने का प्रयास किया हूं।
▶️ *जरूरतमंदों को कंबल एवं साड़ी का किया वितरण*
विधायक ने इस दौरान मानवता का परिचय देते हुए ग्राम अमाकोड़ो जहां पहले दफा कोई विधायक पहुंचा था तथा हलोरा में जरूरतमंद वृद्धजनों को कंबल एवम साड़ी का वितरण किया तथा बच्चों को बिस्कुट एवम चॉकलेट वितरण किया। विधायक विभिन्न मौकों पर जरूरतमंदों को मूलभूत आवश्यकताओं के सामान बांटते रहते है जो उन्हें दीगर नेताओं से अलग पहचान दिलाती है।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.