Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 22, 2023

कलेक्टर से गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत करने के बाद भी जमकर हो रहा भ्रष्टाचार अधिकारी रहते हैं नदारद


कलेक्टर से गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत करने के बाद भी जमकर हो रहा भ्रष्टाचार अधिकारी रहते हैं नदारद


बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा 

नाली निर्माण में ठेकेदार घटिया सामग्री का कर रहा उपयोग, PWD के अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है।बेलगहना पंचायत के गंगानगर व सागौन प्लांट कोंचरा रोड के पास नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में जमकर मनमानी की जा रही है। जिसमे न तो सीमेंट की सही मात्रा डाली जा रही है और न ही मानक गिट्टी की कोई माप है।  गंगानगर के पुल के पास नाली निर्माण मे 20 एमएम के लाल गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। रेत का कम डस्ट का ज्यादा उपयोग हो रहा है। डस्ट को डालकर मिक्सर मशीन से मसाला बनाकर नाली की सेंटरिंग में बिछाया जा रहा है।


PWD के द्वारा बेलगहना कोंचरा  से लेकर खोंगसरा तक नाली का निर्माण किया जाना है। जिसमे निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा लगातार धांधली बरती जा रही है। जिससे यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है। यह पूरा का पूरा कार्य PWD और ठेकेदार की मिलीभगत के साथ-साथ नेता की सह पर किया जा रहा है। सबसे पहले ठेकेदार के द्वारा नाली में जाल बनाकर दोनों तरफ की साइड से सेंटरिंग लगा दी गई है और जाल के ऊपर आए कंक्रीट का मसाला डाल दिया गया।


जबकि इसको उठाकर मसाले को डालना चाहिए। जिससे जाल कंक्रीट के बीचों बीच रहे। साइड सेंटरिंग में सिर्फ 4 इंच की चौड़ाई डाली जा रही है जब इसको और अधिक मोटा होना चाहिए था। जबकि ठेकेदार के द्वारा 12 तसला रेत, 8 तसला गिट्टी, 4 तसला क्रेशर डस्ट के साथ-साथ 1 बोरी सीमेंट मिक्सर मशीन में डाला जा रहा है। जो नियम के विपरीत है, यदि ऐसे ही कार्य जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जो यह नाली भी बनते ही बिखर जाएगी 


PWD द्वारा इतना बड़ा काम कराया जा रहा है। 

PWD के पदाधिकारी चुप क्यों : PWD ठेकेदार और नेता की मिलीभगत से ही ठेकेदार के द्वारा धांधली युक्त कार्य करवाया जा रहा है।यह जिम्मेदार अधिकारियों को तनिक भी फर्क नही पड़ रहा है।

  क्या कहते हैं एसडीओ पी डब्लू डी:-"आपके माध्यम से शिकायत मिली है, जांच करके गुणवत्ता देखेंगे। अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।"


देखने वाली बात यह है की जहाँ कार्य चल रहा है वहां न तो पी डब्लू डी का कोई टाइम कीपर, इंजिनियर,एसडीओ अथवा अन्य कोई कर्मचारी उपस्थित रहते न ही गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता वहीं ठेकेदार के पुत्र द्वारा खुद को इंजिनियर बताकर कार्य अपनी देखरेख मै कराया जा रहा है पत्रकारों के द्वारा बातचीत के दौरान गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया की पापा से बात कर लो पप्पू से बात हो गई है अब सबसे बड़ी बात यह की पप्पू कौन है यह वो खुद भी नहीं जानते और भ्रष्टाचार दबाने किसी पप्पू का नाम आगे किया जा रहा है। रेत और गिट्टी होना चाहिए। जबकि ठेकेदार के द्वारा 12 तसला रेत, 8 तसला गिट्टी, 4 तसला क्रेशर डस्ट के साथ-साथ 1 बोरी सीमेंट मिक्सर मशीन में डाला जा रहा है। जो नियम के विपरीत है, यदि ऐसे ही कार्य जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जो यह नाली भी बनते ही बिखर जाएगी 


PWD द्वारा इतना बड़ा काम कराया जा रहा है।

PWD ठेकेदार और नेता की मिलीभगत से ही ठेकेदार के द्वारा धांधली युक्त कार्य करवाया जा रहा है। यह जिम्मेदार अधिकारियों को तनिक भी फर्क नही पड़ रहा है।

  क्या कहते हैं एसडीओ पी डब्लू डी:-आपके माध्यम से शिकायत मिली है,जांच करके गुणवत्ता देखेंगे। अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।"


PWD इंजिनियर निर्मलकर का कहना है मै सीएम ड्यूटी मे हूँ।


देखने वाली बात यह है की जहाँ कार्य चल रहा है वहां न तो पी डब्लू डी का कोई टाइम कीपर, इंजिनियर,एसडीओ अथवा अन्य कोई कर्मचारी उपस्थित रहते न ही गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता वहीं ठेकेदार के पुत्र द्वारा खुद को इंजिनियर बताकर कार्य अपनी देखरेख मै कराया जा रहा है पत्रकारों के द्वारा बातचीत के दौरान गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया की पापा से बात कर लो पप्पू से बात हो गई है अब सबसे बड़ी बात यह की पप्पू कौन है यह वो खुद भी नहीं जानते और भ्रष्टाचार दबाने किसी पप्पू का नाम आगे किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad