हिंदी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम- आई.के गोहिल
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष, आई. के गोहिल के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष, आई. के गोहिल ने कहा, "हिंदी हमारी राजभाषा है और हमें इसके प्रति गर्व महसूस करना चाहिए। हिंदी पखवाड़ा हमें हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने का अवसर देता है साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी बोली का भी प्रयोग किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों से बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकें।
बैंक में हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस महत्वपूर्ण पखवाड़े के दौरान, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने हिंदी भाषा के प्रति अपनी समर्पण भावना को व्यक्त किया और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने का संकल्प किया है। इस कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक श्री अरविंद मित्तल, सहायक महाप्रबंधक श्री जी.एन मूर्ति, श्री कमलेश कुंदन, श्री मनोज उस्तान, श्रीमती चित्रलेखा साहू, श्री विपिन चंदेल, श्री सुधीर पाल, श्री श्याम नारायण बाजपेयी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री नवीन शर्मा ने किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.