पुलिस अधीक्षक ने ली निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अपराध समीक्षा बैठक
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना / चौकी प्रभारियों की निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई। इस मीटिंग के दौरान थाना / चौकी क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रो के संबंध में जानकारी देने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को पालन करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मतदान ड्यूटी में लगें अधिकारी / कर्मचारी मतपेटियों को सुरक्षित मतदान केन्द्र से लाकर जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा करायें जाने निर्देशित किया गया। मतदान की समाप्ति उपरान्त ईव्हीएम मशीन को अपनी नजरों से ओझल ना होने देने के संबंध में निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग के दौरान जिले के थाना/चौकी में लंबित अपराधो का समीक्षा किया गया जिसमे थाना/ चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने , जिले में अवैध शराब बिक्री , जुआ / सट्टा , आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक करने , आदतन बदमाशों की जिला बदर कार्यवाही करने , अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंट तामिली करने तथा लाइसेंसी शस्त्र धारकों का शस्त्रों को चुनाव होने के पूर्व थाना/चौकी में सुरक्षार्थ जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस मीटिंग में अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लयू , शैलेन्द्र पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्रीमती सविता दास उप पुलिस अधीक्षक अजाक , संगम राम प्रक्षिशु उप पुलिस अधीक्षक , प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारी तथा विवेचकगण उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.