कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के मंत्री पुत्र उदयनिधि के आपत्तिजनक बयान पर सनातन धर्म का अपमान - किरण साहू।
राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण साहू ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि देश के कांग्रेस पार्टी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश व उनके सहयोगी दलों के द्वारा लगातार हिन्दू समाज व हमारे देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है जो गलत है कांग्रेस पार्टी के नेताओ से मै पूछना चाहती हु की सनातन धर्म का अपमान करने वाले घमंडियां गठबंधन से कांग्रेस अलग होगी या चिपकी रहेगी अगर साथ है तो चुप क्यों है और नही है तो उनके साथ क्यो है ।भाजपा महिला मोर्च के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि स्टालिन के बेटे ने सनातन हिंदू धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करते हुए सनातन धर्म का अपमान करने का दुस्साहस किया है।स्टालिन की पार्टी और कांग्रेस दोनों ही घमंडिया गठबंधन के हिस्से हैं। निश्चित रूप से स्टालिन के बेटे का यह बयान सोनिया गांधी के इशारे पर आया है।*
श्रीमती साहू ने आगे बताया कि भूपेश बघेल और कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह बयान सनातन विरोधी है या नहींयदि सनातन विरोधी है तो इस घमंडिया गठबंधन से बाहर निकलने का साहस कांग्रेस दिखाएगी या नहीं?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना स्टैंड छत्तीसगढ़ की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए।*
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राजनंदगांव हिंदू धर्म और देश के खिलाफ चल रही ऐसी साजिश की भर्त्सना करती है और इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करने की चेतावनी देती है।
कांग्रेसियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि धर्म के नाम पर देश के दो टुकड़े आप ने ही किया। 2007 में कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि राम सीता हनुमान और बाल्मीकि काल्पनिक किरदार हैं। इसलिए रामसेतु का कोई धार्मिक महत्व नहीं माना जा सकता। उसके पहले संसद में प्रदर्शन करने जा रहे नागा साधुओं पर इंदिरा गांधी ने जनरल डायर की तरह गोलिया चलवाई थीं। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई जुलाई 2019 तक टालने का अनुरोध किया था। कांग्रेस कभी राम मंदिर निर्माण के पक्ष में ही नहीं थी। कांग्रेस नेता सुशील शिंदे ने हिंदू आतंकवाद नाम का शब्द गढ़ा था ताकि हिंदुओं को बदनाम किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.