लोकेशन/ सिमगा
रिपोर्टर/ ओंकार प्रसाद साहू
मों. नं.9399627970
तीन दिन की मुशलाधार बारिश ने एक गरीब की आसयाना को उजाड़ा
सिमगा: - पुरे छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन की मुशलाधार बारीस ने एक गरीब की आसयाना को उजाडा। तिल्दा नेवरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 मे स्थित एक पुरा और जर्जर कच्ची मकान में रह रही एक अबला नीरी की घर पिछले तीन दिनो की मुशलाधार बारीस की वजह से ढह गया।
बता दे कि तिल्दा नेवरा के वार्ड नं 14 मे रह रही विधवा श्रीमती गीता बाई साहू , पति स्व ,खेलावन साहू जो कि मिट्टी की मकान मे रह रही थी। वही उसी मकान में ही छोटा सा हॉटल खोलकर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। पर विडंबना है कि दो दिनो से हो रही बारीस ने उसकी यह सहारा के रूप मे आशियाना को भी जो कच्ची मकान रूप मे था उसको भी ढहा दिया है। अब रहने लिये उसके पास मकान नही है। अब वह बेघर हो गई। अब इस मौसम में यह गरीब परिवार बरसात के मौसम मे कहा रहेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को कम, साधन संपन्न लोगो व एक परिवार में दो दो तीन तीन आवास मील रहे। अयसा क्यो हो रहा? कौन कर रहा है? इसके जिम्मेदार कौन? इस अधेर नगरी में चौपट राजा कब तक रहेगा?
गौरतलब है कि इन्होंने ने भी प्रधान मंत्री अवास के लिये आवेदन दिया है। परंतू अभी तक उसके नाम से आवास नही आया है। वही विडंबना है कि यहां के वार्डो मे ही एक ही परिवार के दो दो आवास बनकर तैयार हो गया। किन्तु जिसको निहायत जरूरी है। जिसे आवश्यकता है। उसको आवास नही मिल रहा है। यह समस्या केवल यहां की ही नहीं है। यह हर गांव शहर की समस्या है। प्रधानमंत्री आवास योजना के आबंटन मे भी कही न कही अनियमितता की बात समझ मे आती है। इस पर शासन प्रशासन को जांच कमेटी बैठानी चाहिए। कब तक लोग अयसे मनमानी, घूसखोरी, नेतागिरी, भ्रष्टाचारी होता रहेगा। कौन करता है। ये सब। किसके हांथ मे है यह सब। यह एक गंभीर समस्या है। इस पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही की जानी चाहिए। जिसके तहत जरूरत मंद लोगो परिवार को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मील सके


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.