प्रधान पाठक श्री शिवरेखा साहू की सेवा निवृत्ति पर बिदाई दी गई
खैरागढ़ छुई खदान _शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा ,संकुल केंद्र पैलीमेटा,विकास खंड_ छुई खदान, जिला_ खैरागढ़ छुई खदान गंडई में श्री शिवरेखा साहू जी प्रधान पाठक के पद पर विगत 15 वर्ष से अपना सेवा दे रहा था।उनके कार्यकाल को एक यादगार पल बनाते हुए समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा एक छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें समस्त ग्रामवासीयों द्वारा भेट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था।प्रधान पाठक श्री शिवरेखा साहू सर जी द्वारा प्रीति भोज कार्यक्रम भी रखा गया था।ग्राम के सरपंच श्रीमती रेखा दुर्गेश पाल ग्राम के प्रथम नागरिक होने के नाते प्रधान पाठक श्री शिवरेखा साहू सर जी के कार्यकाल को बहुत शानदार कार्यकाल बताया ।आदरणीय सर जी ने इस स्कूल को अपना तन मन धन लगाकर ग्राम और बच्चों के हित के लिए कार्य किया।इनके कार्यकाल को पैलीमेटा के इतिहास में स्वर्ण अक्षर में लिखा जा सकता है इस कार्यक्रम में समस्त पंचगणों का भी सहयोग रहा है ।आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ग्राम के छात्र छात्राएं,युवा,महिला पालक ,पुरुष पालक सभी लोगों ने भाग लिया।ग्राम के नागरिकों और सरपंच जी द्वारा श्रीफल,साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना के प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर कुमार सेन ने बताया कि आदरणीय श्री शिवरेखा साहू सर जी ने शिक्षा विभाग को अपने जीवन का 40 साल दिया है उन्होंने अपने शिक्षकीय जीवन में हमेशा अपने कर्मचारियों को सीखने सिखाने के लिए प्रेरित किया ।आदरणीय साहू सर जी हमेशा कहा करते थे मैं किसी कारणवश ज्यादा नहीं पढ़ पाया या विशेष डिग्री हासिल नहीं कर सका लेकिन आप लोग सदा सीखने के लिए तैयार रहे।और जब पढ़ने लिखने का अवसर मिलता है पढ़ाई लिखाई जरूर कीजिए।जिसका परिणाम उनके स्टाप के कर्मचारियों को मिला आज सभी लोग पदोन्नति प्राप्त कर चुके हैं।अपने शिक्षकीय जीवन में शाला के लिए जो भी कर सकते थे जो उनके स्थानीय स्तर या व्यक्तिगत स्तर पर होता वह जरूर करता था।जिसका परिणाम ही है इस स्कूल और शिक्षक का चयन हर वर्ष अलग अलग सम्मान और पुरस्कार के लिए होता रहा है।छत्तीसगढ़ राज्य गौरव अवार्ड,शिक्षा श्री, मुख्यमंत्री मंत्री शिक्षा दूत अलंकरण और यहां तक 2022 में राज्य शिक्षक सम्मान के लिए चयन हुआ है।जिसका सम्मान समारोह 5 सितंबर 2023 को राज भवन रायपुर में राज्य पाल और मुख्यमंत्री जी के हाथों सम्मानित होने का अवसर मुझे तुलेश्वर कुमार सेन को मिलेगा।हम सभी का कार्य टीम वर्क से होता था।हालाकि लोग यही समझते रहे कि सेन सर जी कर रहे हैं।आदरणीय श्री नन्द कुमार देवांगन सर जी ने अपने संस्मरण में बचपन की यादों को बताया की हम साथ में पढ़े लिखे हैं राजनांदगांव में।श्रीमती सुमित्रा कामड़े ने बताया कि प्राथमिक शाला पैलीमेटा में श्री शिवरेखा सर जी को प्रधान पाठक के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया था इतना कहते ही बहुत भावुक हो गईं।साहू सर जी अपने स्टाप को एक कर्मचारी से ज्यादा बड़ा भाई,पिता,दोस्त और परिवार के सदस्य के रूप में मानते थे।पद तो आता जाता रहता है।समस्त ग्रामवासियों द्वारा अंग वस्त्र और श्रीफल भेट किया गया।ग्राम वासियों द्वारा बाजा बजाया गया और उनके निवास स्थान तक बारात के रूप में रैली निकाली गई।आज के कार्यक्रम में तुलेश्वर कुमार सेन प्रधान पाठक पुरेना,सुमित्रा कामड़े प्रधान पाठक अचानकपुर,नंद कुमार देवांगन,रेखा दुर्गेश पाल,नरेश मंडावी,मोहन नेताम,अमर सिंग मेरावी,राजकुमार,जयलाल,हंसा, कंसा,ग्राम पटेल मोहन नेताम,अनिल कुमार सेन,राजू पाल,गिरवर यादव,दिलीप यादव,काशी राम पोर्ते,रामस्वरूप साहू,रामनाथ,मोहित, सत बाई,कांति बाई,प्रधान पाठक श्री शिव रजक ,संकुल समन्वयक श्री उपेन्द्र कुमार देवांगन ,अंकल सिंह धुर्वे,श्री निरंजन साहू प्रभारी प्राचार्य, नरतन नेताम ,पटेल सर जी रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.