भ्रष्टाचार का आरोप:सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण में भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने कहा - कही ज्यादा चौड़ी तो कहीं कम चौड़ी बना रहे हैं नाली
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर /लोक निर्माण विभाग द्वारा बेलगहना से कोंचरा तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसमें कम मटेरियल डालकर भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मापदंड के अनुसार भी नाली निर्माण नहीं होने पर काम रुकवाकर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से निर्माण कार्य की बारीकी से जांच कर भ्रष्टाचार कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर जनदर्शन मे भी इस हेतु शिकायत की गई है जल्द ही सड़क और नाली के निर्माण के गड़बड़ी संबंध मे जाँच होने की सम्भावना है।
बेलगहना कोंचरा से होते हुए खोगसरा तक सड़क चौड़ीकरण का काम शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना (PWD ) के तहत ठेकेदार द्वारा 4 महीनों से किया जा रहा। इसके लिए शासन से करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। इस सड़क मार्ग बेलगहना से कोंचरा को उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
ग्रामीण बोले- मापदंड का नहीं हो रहा पालन
ग्रामीणों ने कहा शासन के मापदंड के हिसाब से नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है। कहीं सीधा तो कही टेढा नाली बनाई जा रही। कहीं चौड़ाई कम तो कहीं चौड़ाई ज्यादा है। वहीं सड़क चौड़ीकरण में रेत मिट्टी युक्त मुरुम डालने के बाद सड़क पर गिट्टी बिछाई जा रहा है, जिसे अच्छे से बेलन से नहीं दबाया गया है। इसके चलते दोपहिया वाहन सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क का काम धीमी गति से चलने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने नाली निर्माण का काम रुकवा दिया ग्राम बेलगहना कोंचरा खोंगसरा चौड़ीकरण के साथ नाली निर्माण का कार्य पेटी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इसमें भी लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
सड़क और नाली निर्माण के कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत बता दें कि पीडब्लूडी द्वारा बेलगहना कोंचरा में सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर साइड इंजीनियर नहीं रहते है। साथ ही निर्माण सामग्री में सीमेंट का कम, डस्ट का ज्यादा उपयोग हो रहा है। ग्रामीण गुणवत्तायुक्त निर्माण कराने की मांग कर रहे है। बेलगहना से कोंचरा खोंगसरा तक पीडब्ल्यूडी के द्वारा डामर सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है। बता दें कि ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे है, लेकिन विभाग व ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने से सड़क और नाली की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों आक्रोश है।
ग्रामीणों ने कहा- आधी मात्रा में डाल रहे सीमेंट बेलगहना कोंचरा के ग्रामीणों ने बताया कि दो तगाड़ी सीमेंट की जगह एक तगाड़ी सीमेंट के अलावा डस्ट डाल रहे हैं। जिससे निर्माण कमजोर हो रहा है।
इंजीनियर निर्मलकर ने कहा मेरे ऊपर और बड़े इंजीनियर अधिकारी हैं उनसे बाइट ले लीजिये
इस मामले में लोक विभाग के SDO ए एन दानिश ने कहा कि मै जांच करता हु जो भी गलत बनाया जा रहा है उसे ठीक किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.