खुटाघाट डेम के ग्राम जाली साईड पहाड़ी में मिली महिला की लाश मोबाइल नंबर से हुई मृतक की पहचान
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर..... आज खुटाघाट बांध की पहाड़ी ग्राम जाली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की झाड़ियों में महिला की लाश देखी गई जो की सडी गली लाश होने की वजह से बदबू आ रही थी जिसकी सूचना उन्होंने गांव के सरपंच को दी गांव के सरपंच ने कोटवार के साथ मिलकर रतनपुर थाने में इसकी रिपोर्ट की, जिस पर रतनपुर पुलिस मौके पर एक अज्ञात महिला का शव ग्राम जाली मरघट के पास मिलने की सूचना पर हमराह स्टाफ ग्राम जाली जाकर निरीक्षण किया। महिला के शव के पास से एक मोबाइल नंबर मिला जिस पर पता करने से उक्त महिला का नाम शिव कुमारी मरार पति महेत्तर मरार उम्र करीबन 45 वर्ष ग्राम भादा कछार थाना पाली का पता चला जो दिनांक 11.09.23 से अपने घर में बिना बताए कहीं चली गई थी परिजनों द्वारा थाना पाली में गुम इंसान कायम कराया गया था । मामले में मर्ग इंटीमेशन लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।बताया जा रहा है कि गांव के चरवाहे ने मवेशी चराने खुटाघाट के इस पहाड़ी पर गया हुआ था पहाड़ी के झाड़ियां के बीच से बदबू आ रही थी पास में जाकर देखा तो वहां पर किसी महिला की लाश पड़ी हुई थी


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.