Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, September 19, 2023

सट्टा के रकम का लेन-देन को लेकर मारपीट

 लोकेशन/ सिमगा

रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू



सट्टा के रकम का लेन-देन को लेकर मारपीट



पुलिस थाना में दिखी दबंगई।


 तिल्दा नेवरा  सट्टा के कारोबार  को लेकर तिल्दा-नेवरा शहर, छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं पुरे देश में सुर्खियों में है । करोड़ों रुपए का आंनलाईन सट्टा शहर से संचालित हो रही है । फिर भी प्रशासन को साधुवाद नजर आ रही है । आखिरकार ऐसी कौन सी ताकत है जिसके दम पर बेखौफ आंनलाईन सट्टा के कारोबार को गति दिया जा रहा है । आंनलाईन सट्टा के किंग मेकर रातों रात करोड़ पति का लाईन में खड़ा नजर आ रहा है वहीं इसके  विपरित  सटोरिया के भूमिका में  लोगों के भविष्य तबाह होता जा रहा है । फिर भी संबंधित विभाग करवटें लेकर दिन ब्यतीत कर रहे हैं । तिल्दा-नेवरा शहर चीख चीख कर  बयां कर रही है कि किस कदर क्षेत्र में काले कारनामे में लिप्त लोगों का बोलबाला  है । प्रशासन के नाक के नीचे भविष्य तबाह करने का खेल खेला जा रहा है ।और प्रशासन उजाले में भी रोशनी ढूंढ रहा है । जानकारी में आया है कि बीती रात आंनलाईन सट्टा के रकम के लेन-देन को लेकर दो पक्षो के मध्य मारपीट हुआ । मामला थाने तक पहूंची वहां भी पुलिस की मौजूदगी में दब़गंई का नजारा देखने को मिला । हालांकि पुलिस दोनों पक्षों पर कार्यवाही का दंभ भर रही है । लेकिन लिहाजा देखना यह है प्रशासनिक कार्यवाही कैसी रंग लायेगी वह भविष्य के गर्भ में है ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad