Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 4, 2023

विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी : आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण एवं व्यय अनुवीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक


विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी : आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण एवं व्यय अनुवीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष मंे आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण एवं व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैठक ली। बैठक में लिए पुलिस, आबकारी, आयकर एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी प्रकार की प्रलोभन या अनुचित प्रभाव डालने वाले तत्वों को रोकने के लिए सभी बॉर्डर चेक पोस्टों, रेल्वे स्टेशनों, बस स्टैंडों एवं स्टापजों, बैंकों में अनियमित लेनदेनों और गैर कानूनी गतिविधियों पर खास नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में शराब की अवैध बिक्री एवं वितरण को रोकने हेतु जिले के सभी उत्पादन की इकाईयों एवं गोदामो आदि पर निगरानी रखने, अवैध शराब जप्त करने के लिए छापेमारी करने, सभी चेक पोस्टों और बॉर्डर चेकपोस्टों पर शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाकर अंतर्राज्यीय वाहनों पर सतत रूप से गहन निगरानी रखने, शराब दुकान खुलने एवं बंद होने के समय की निगरानी रखने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए। 

         कलेक्टर ने अवैध धन की आवा-जाही पर सतत मॉनिटरिंग कर आयकर कानूनों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने आयकर अधिकारी को निर्देश दिए है। उन्होंने बैंकों में अनियमित वित्तीय लेनदेन, दस लाख रूपए से अधिक के ट्रांजेक्शन, नए खातों की मॉनिटरिंग, उद्योगों-फमों के स्टॉक वेरिफिकेशन करने के साथ ही होटलों, फार्म हाउस, वित्तीय दलालों, कैश कुरियर, गिरवी दलालों पर निगरानी रखने, आयकर रिटर्न के साथ ही संपत्ति और देताएं को सत्यापित करने, सभी पार्टी के आयकर रिटर्न दाखिल करवाने और सत्यापित करने कहा। उन्होंने स्थैतिक निगरानी में  पुलिस बल की अनिवार्य रूप से

उपस्थिति तथा आयकर विभाग को जांच के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने, बॉर्डर चेकिंग व बार्डर सिलिंग की योजना बनाकर कार्यवाही करने कहा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने उड़नदस्ते (एफएसटी) और स्थैतिक जांच दल (एसएसटी) गठित कर दी गई है। इन दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर उड़न दस्ते तैनात रहेंगे, इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्रॉफर और पुलिसकर्मी रहेंगे। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे स्व प्रेरणा से रोकने की कार्रवाई करेंगे और प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी एसपी और जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त जीएसटी सुश्री श्रुति सोनी, आयकर अधिकारी श्री रणविजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी श्री अजय सिंह धुर्वे, एसडीओपी श्री अशोक वाडेगावकर, एएसआई जीआरपी श्री ए आर पटेल और इंस्पेक्टर सीआरपीएफ उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad