जिलाध्यक्ष ने जोन स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं में किया ऊर्जा का संचार
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत शासन की योजनाओं का करेंगे प्रसार: अनिल मानिकपुरी
▶️ मोहला- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने मोहला-मानपुर विधानसभा में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जोन स्तर पर लगातार सांगठनिक बैठक को जोर दे रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने मोहला विकासखंड के 5 जोन दनगढ़, गोटाटोला, एकटकन्हार, भोजटोला तथा मोहला में कांग्रेस पार्टी का जोन स्तरीय बैठक कर कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से शासन के योजना को बूथ के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संदेश दिया तथा संगठन के मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं से राय मशविरा भी किया।
जिलाध्यक्ष ने जोन स्तरीय बैठक में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने कहा तथा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने बताया की हमारा संगठन का मजबूत ढांचा पूरी तरह से तैयार है हमें केवल ईमानदारी से मेहनत करना है जिसके लिए आप सभी अभी से जमीनी स्तर पर मेहनत शुरू करें जिससे मोहला-मानपुर विधानसभा में सत्ता तथा संगठन के समन्वय से हम पुनः यह सीट अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के झोली में डाल सकें। इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी, पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम, महामंत्री संजय जैन, राजेंद्र जुरेशिया, ब्लॉक अध्यक्ष नोहरू कुमेटी, जोन प्रभारी चेतन साहू, सुरजीत सिंह राजपूत, राजेंद्र चक्रधारी, नारद कचलामे, कपिल कोमरे सहित सेक्टर, बूथ के पदाधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
▶️ *बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत अंतिम बूथ तक जायेंगे*
जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया की शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर "मेरा बूथ सबसे मजबूत" के तर्ज पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत नियुक्त प्रभारी के द्वारा प्रत्येक पोलिंग बूथ में 21 सदस्यीय गठित बूथ समिति का अनिवार्यतः बैठक लेना है साथ ही वहां शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रत्येक पोलिंग क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के विषय में सबको जानकारी देना है।
▶️ *विधायक ने गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धि*
बैठक में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारा राज्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है किसान जवान सर्ववर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों का कर्जा माफ सहित सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, 65 प्रकार के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता संग्राहको को 4000 मानक बोरा, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना, पटेल, बैगा, सिरहा, शासकीय सेवक के लिए कल्याणकारी कार्य, चिटफंड कंपनियों में फंसे राशि का वितरण जैसे जनहित के कार्य कांग्रेस सरकार में ही संभव हो पाया है। कांग्रेस की सरकार ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है जिसे लेकर हम पुनः छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीट लेकर सरकार बनायेंगे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.