Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, September 16, 2023

खैरागढ़-नगर पोला उत्सव समिति द्वारा फतेह मैदान मे आयोजित परंपरागत बैल दौड़ में छलका उत्साह, बारिश के बाद भी उमड़ी भीड़ के बीच आयोजित स्पर्धा मे खमतराई के युवराज बने विजेता



खैरागढ़-नगर पोला उत्सव समिति द्वारा फतेह मैदान मे आयोजित परंपरागत बैल दौड़ में छलका उत्साह,


बारिश के बाद भी उमड़ी भीड़ के बीच आयोजित स्पर्धा मे खमतराई के युवराज बने विजेता


खैरागढ़ फतेह मैदान मे आयोजित परपंरागत बैल दौड़ प्रतियोगिता मे खमतराई के युवराज की बैल जोड़ी ने प्रथम स्थान पाया । नगरपोला उत्सव समिति द्वारा खचाखच भरे फतेह मैदान में आयोजित परंपरागत बैल दौड़ स्पर्धा में इस बार रिकार्ड 42 बैल जोड़ी धावको ने हिस्सा लिया । पोला पर्व पर आयोजित बैल दौड़ स्पर्धा में विधायक यशोदा वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, नीलांबर वर्मा, नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एल्डरमैन मनराखन देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे । मैदान मे लगातार बारिश के बाद भी बैल दौड़ देखने बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी ।


बैल पूजन के साथ किया धावकों को किया पुरष्कृत


फतेह मैदान मे बैल दौड़ की शुरूआत दौड़ में भाग लेने पहुचें बैलजोड़ियों की पूजा अर्चना और धावको का सम्मान के साथ हुआ । बैलो के पूजन के साथ धावको को इस दौरान गमछा, राशि और फल देकर सम्मानित किया गया। पांच राऊंड मे चली बैल दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल आखिरी राऊंड में हुआ । बैल दौड़ को विधायक यशोदा ने हरी झंडी दिखाई । बैल दौड़ ग्राम खमतराई के युवराज यादव ने दौड़ में पहला स्थान हासिल किया । उन्हें नगद 11 हजार सहित कृषि सामाग्री देकर सम्मानित किया गया । दूसरे स्थान पर पिपरिया के अमरलाल पटेल को 7 हजार नगद, कृषि सामाग्री तीसरे स्थान पर अमलीडीह के इमरान खान को 5 हजार नगद और कृषि सामाग्री प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने आए बैल जोड़ियों में स्वस्थ बैल का पूरस्कार खमतराई के युवराज 'यादव को बैल सजावट में अमलीडीह कला निवासी लाला राम को दिया गया। बारिश के बीच आयोजित बैलदौड़ मे पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था बनाई थी । मैदान गीला होने के चलते लोगो की आवाजाही के लिए बंद किया गया था । दौड़ के बाद समापन कार्यक्रम मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथियों ने शहर की परंपरागत बैल दौड़ के लगातार और बेहतर आयोजन के लिए नगर पोला उत्सव समिति को बधाई देते बैल धावको को भी विपरीत परिस्थिति में दौड़ में शामिल होने पर पीठ थपथपाई। कार्यक्रम मे नपा सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दिलीप राजपूत, कर्मजीत सिंह, सूर्यकांत यादव, यतेन्द्रजीत सिंह, कोमल वर्मा, नगरपोला उत्सव समिति अध्यक्ष सुशीलकांत पांडेय, उपाध्यक्ष जमीर कुरैशी, सचिव प्रबल खत्री, कन्हैया पटेल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad