खैरागढ़-12 घंटे लगातार बारिश से पूरा इलाका तरबतर, दो माह बाद आमनेर और मुस्का नदी मे दिखा उफान
खैरागढ़ | लगातार 12 घंटे की बारिश से पूरा इलाका तरबतर हो गया । लगातार बारिश का असर मुख्य नदियों पर भी पड़ा है। आमनेर दो माह फिर से रौद्र रूप में आ गई तो मुस्का और पिपरिया मे भी पानी का बहाव तेज हो गया। लगातार गर्मी और उमस से राहत भी मिली। गुरुवार दोपहर बाद इलाके में शुरू हुई बारिश रात होते रुक रुक कर होती रही। लेकिन रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक लगातार जारी रही । रिमझिम बारिश के चलते नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया। प्रधानपाठ बैराज मे पानी का दबाव बढ़ने के बाद आमनेर में सुबह से जलस्तर बढ़ने लगा। शहर से होकर गुजरने वाली आमनेर में किलापारा स्थित पूराने उमराव पुल लबालब हो गया । इधर मुस्का नदी में भी लगातार जल स्तर बढ़ने के चलते दाउचौरा स्थित पूराना रपटा पुल लबालब हो गया । यहाँ पुल के ऊपर तीन फीट से अधिक पानी का बहाव बना रहा ।
दो माह बाद उफनी आमनेर
सावन की शुरूआत में हूईबारिश के दौरान आमनेर नदी उफान पर आई थी। इसके बाद से इलाके में बारिश रुक ही गई थी । गुरूवार से लगातार बारिश का असर आमनेर पर दिखा । महाराष्ट्र और मप्र की सीमा क्षेत्रो में भारी बारिश से आमनेर दो माह बाद उफान परचली । इसके चलते कई एनीकटो के ऊपर से पानी चला । मुस्का नदी पर भी लबालब पानी के चलते कई जगहो पर स्थिति गडबड़ा गई। शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम खुलने से लोगो ने राहत की सांस ली। लेकिन दिनभर घने बादल छाए रहे इस दौरान ग्रामीण इलाको में कई जगहो पर बारिश होती रही ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.