Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, September 16, 2023

शिक्षक सम्मान समारोह में पहुँचे जिला पुलिस अधीक्षक ने कह शिक्षको को सम्मनित करना गौरव की बात


शिक्षक सम्मान समारोह में पहुँचे जिला पुलिस अधीक्षक ने कह शिक्षको  को सम्मनित करना गौरव की बात*


राजनांदगांव -कार्यक्रम की सुरुआत देशभक्ति गीतों से हुआ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कह शिक्षकों से यही आह्वान करूंगा कि इनको और पढ़ाएं साथ ही मोटीवेट करें कुछ अच्छा करने के लिए कुछ बनने के लिए का प्रयास करे 

शिक्षक दिवस के अवसर पर जन कल्याण सामाजिक संस्थान, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, ग्राम पंचायत सोमनी के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, ग्राम-सोमनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात स्वागत गीत एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। श्रीमती विधिका साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला-सोमनी द्वारा प्रतिवेदन का वाचन किया गया एवं स्कूल की उपलब्धियों के विषय में सभी को जानकारी प्रदान करते हुए कहां कि शिक्षक दिवस डॉ. एस राधाकृष्णन का जन्म 05 सितंबर 1888 को हुआ था, सन् 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, तो उनके छात्र 05 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे इसके बजाय, उन्होंने समाज में शिक्षकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करने के लिए 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया इसलिए प्रतिवर्ष इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, अध्यक्षता श्री भूषणलाल ठाकुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजनांदगांव, विशेष अतिथि श्री मनोज कुमार नायक, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, श्री प्रवीण कुमार मल एवं श्री महेश कुमार देवांगन, डिप्टी लिगल एंड डिफेंस काउसिंल, राजनांदगांव, श्री अमलेंदु हाजरा, पूर्व लोकपाल एवं अधिवक्ता, श्री अंगेश्वर देशमुख, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व सदस्य, जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती लता यादव, सरपंच सोमनी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, श्री अभिषेक मीणा जी द्वारा संबोधित करते हुए कहां कि जब मैं स्टूडेंट्स से मिलता हूँ तो एक अलग फिलिंग होती है सभी के आंखों में एक चमक होती है, सभी के आँखों में उनके सपने दिखायी देते है कि क्या वो बनना चाहते है आगे जाकर क्या करना चाहते हैं। क्या उनकी उमंगें है क्या आशाएं है यह सभी आपकी आँखों में और आशाओं में दिखायी देता है। जो आपकी आँखों में उमंग है वहीं देश का भविष्य है। आपकी जो आशाएं है वहीं देश का भविष्य गढ़ने वाला है। आप अपनी आशाओं को जिंदा रखे इसे कभी मरने न दें। शिक्षकों से यही आह्वान करूंगा कि इनको और पढ़ाएं साथ ही मोटीवेट करें कुछ अच्छा करने के लिए कुछ बनने के लिए। एक इंसान जो होता है जब उसको सफलता मिलती है तो वह उसकी स्वयं की सफलता होती है लेकिन जब एक शिक्षक को सफलता मिलती तो हजार बार सफलता मिलती है। जब भी शिक्षक का कोई छात्र कुछ बनता है या अच्छा कार्य करता है तो उस वक्त उस शिक्षक को गर्व होता है। मेरे शिक्षक आज भी मुझे टेलीफोन करके बात करते है और उनकी बातों में गर्व का भाव होता है कि हां हमने आपकों पढ़ाया था। आपकी सफलता में हमारा भी हिस्सा है। कार्यकम के अध्यक्ष श्री भूषणलाल ठाकुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अपने जीवन का अनुभव बताते हुए कहा कि हम आज जो भी है वे अपने गुरु के कारण है आज मुझे और मेरे शिक्षकों को भी गर्व होता है कि मैं इस पद पर पहुंचा हूँ। मैंने भी 10 वर्षों तक शिक्षक के रूप में कार्य किया है। इसलिए शिक्षक हमेशा सम्मान के पात्र है और हमें हर स्तर पर उन्हें सम्मान प्रदान करना चाहिए। विशेष अतिथि श्री मनोज कुमार नायक, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने बताया कि शिक्षक बच्चों का भविष्य गढ़ता है आप सभी को भी अपने शिक्षकों का सम्मान एवं आदर करना चाहिए उनकी कही गयी बातों को अपने जीवन में लाकर ही हम सफलता प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सेवानिवृत्त व्याख्यता श्री तोरणलाल चन्द्राकर एवं कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यकम में प्राचार्य श्रीमती विधिका साहू के साथ शिक्षकगण श्री सुरेश कुमार साहू, श्रीमती ईश्वरी कोर्राम, श्री चितेन्द्र कुमार वर्मा,श्रीमती सावता अवस्थी, श्रीमती पूणिमा चीब, श्रीमती निमला राजपूत, सुश्री गारमा शुक्ला, श्रीमती सुरखा देवांगन, श्रीमती ललिता पगारे, श्री प्रभात कुमार साहू, श्री गंगाधर गुरू, श्रीमती झामिन साहू, श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती किरण राणा, श्रीमती श्वेता, श्रीमती खिमावती भगत, श्रीमती जितेश्वरी देशमुख, श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती गौरी देशमुख, श्रीमती कामिनी झा, श्रीमती अनिता वर्मा जी, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती खुमेश्वरी शर्मा, श्रीमती शैल तिवारी, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती चमन देवी सिंह, श्रीमती बबीता गिरी, श्री सुमीत सोनवानी, श्रीमति लक्ष्मी तिरपुडे, श्रीमति पुष्पलता राजपूत, श्रीमती नमेश्वरी धारगावे, श्री ओमप्रकाश देवांगन, श्रीमती रेणुका यादव, श्री टी.एल. चन्द्राकर, श्री जवाहर लाल देवांगन, श्री भरत सिंह ठाकुर का साल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, श्री रमन सिंह राजपूत, श्री सोमेश जैन, श्री नवीन जैन, श्री कृष्ण कुमार तिवारी, श्री पंकज तिवारी, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री अश्वनी बांधे, श्री सुखदेव साहू, श्री गजेन्द्र बंजारे श्री उमेश साहू, श्री नोहर साहू, श्रीमती संजना सिंह, श्रीमती लक्ष्मी सोनी, श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती मधु यादव, श्री जितेन्द्र कुमार जंघेल, श्रीमती खिलेश्वरी साहू, श्रीमती किरण साहू, श्रीमती चित्ररेखा साहू एवं शाला के छात्र-छात्राएं साथ ही गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।


सी एन आई न्युज राजनादगांव  से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad