पिथौरा _कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र का शराब के लिए आंख फोड़ दिया। ठाकुर दिया खुर्द का यह मामला।
नशा इंसान को किस कदर गिरा देता है यह इसका साक्षात उदाहरण है पिथौरा से 8 किलोमीटर दूर पर ठाकुर दिया खुर्द नमक के गांव है जहां पर एक पिता ने अपने ही पुत्र का परसुल से तीन चार बार वार करके उसके आंख को फोड़ दिया उसे कलयुग की पिता का नाम गजानन सिन्हा है जो नशे का आदी है शराब और सनन खाया था और नशे की चाह में अपने पत्नी से पैसा मांग रहा था उसकी पत्नी पैसा देने से इंकार की जिसके कारण गुस्से में आकर उसका पुत्र जयकुमार सिन्हा के दोनों आंख को फोड़ दिया तुरंत इलाज करने के लिए 112 को डायल किया गया पिथौरा हॉस्पिटल में डॉक्टर अवनीश कौर के द्वारा जांच किया गया और उसे महासमुंद रेफर कर दिया गया इस केस की जांच पिथौरा थाना के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण साहू के द्वारा की जा रही है। गजानंद के ऊपर भारतीय दंड विधान 1860 के तहत धारा 326 लगाया गया है। गांव-गांव में शराब बिक रहा है। नशे की गोली बिक रही है।पर आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से करवाई नहीं के बराबर की जा रही बड़ी मछली पकड़ से दूर है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.