सामाजिक कार्यक्रम में जा रही दो महिलाएं सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, विधायक डॉ केके ध्रुव पहुंचे जिला अस्पताल...
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के सेवा भावना से हर कोई परिचित है।चाहे वह एक चिकित्सक के रूप में लोगो का मुफ्त इलाज करने को हो या विधायक के रूप में किसी अन्य प्रकार की मदद करने का, विधायक डॉ ध्रुव हर लोगो की मदद करने में हर समय तत्पर रहते हैं।उनकी सेवा भावना जगजाहिर है। विधायक डॉ केके ध्रुव की ऐसे ही सेवा भावना देखने को मिली जब पेंड्रा के बंधी में हो रहे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही भर्रीडाड की दो महिलाएं त्रिवेणी केवट व मीना केवट मोटरसाइकल दुर्घटना का शिकार हो गई।इस दुर्घटना की खबर मिलते ही विधायक डॉ केके ध्रुव तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और उनका कुशल क्षेम जाना और वहां उनका समुचित इलाज के निर्देश दिए जहां मीना केवट को मामूली चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार किया गया वही त्रिवेणी केवट के गंभीर चोट को देखते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने उसे रेफर कराकर बिलासपुर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की और उसके समुचित इलाज के आवश्यक निर्देश बिलासपुर सीएमएचओ को भी दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.