दक्षिण अफ्रीका 134 रन से जीता
आस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
लखनऊ, -वर्ल्ड कप 2023 आज खेले गये मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए साऊथअफ्रीका की टीम ने क्विंटन डिकॉक के लगातार दूसरे शतक के बाद कागिसो रबादा की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट आविश्व कप में गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।.डी कांक ने लगातार दुसरे मैच में शतक लगाया, उन्हें प्लेयर आंफ दी मैच का अवार्ड मिला ।
दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रबादा , तीन विकेट,केशव महाराज , दो विकेट ,तबरेज शम्सी दो विकेटऔर मार्को यानसेन दो विकेट की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई जो उसकी दो मैचों में दूसरी हार है।.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.