दाहोद गुजरात के रोलिंग स्टोक कारखाने में
आज दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को बिजली विभाग द्वारा स्पेशल मेंटेनेंस कार्य करनी हेतू स्टाफ बुक किए गए थे जिसमें बिजली विभाग के श्री अलकेश भूरिया (हेल्पर) को कारखाने के अंदर बंदर ने आक्रमण किया जिससे उसको हल्की चोट आई है और अभी तक बन्दर तीन-चार बार बिजली विभाग के चारों तरफ चक्कर मार है जिससे बिजली विभाग के कर्मचारी कार्य करने में डर रहे हैं और भयभीत हैं कृपया संबंधित विभाग इस बड़े बंदर को पकड़वाने का कष्ट करें क्योंकि स्टाफ अगर अकेला क्रेन पर काम करते समय बंदर ने आक्रमण किया तो ऊपर करेंगे से गिरने का व जान के जोखिम का डर है।
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.