मोहला के सागर सिंह राजपुत प्रदेश स्तरीय रचनाकार समारोह रायपूर में दूसरी बार हुये सम्मानित
वक्ता मंच द्वारा विगत दिनों संपन्न हुए नशा विरोधी काव्य लेखन स्पर्धा के माध्यम से 111 रचनाकारो का सम्मान किया गया है , वक्ता मंच के अध्यक्षता भक्त चरण दास पूर्व रेल मंत्री (ओडिशा) ने किया सागर सिंह राजपूत (मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी) को नशा नाश का जड़ है इस पर उत्कृष्ठ लेखन लिखने पर 2 साल से लगातार प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सागर सिंह पिता स्वर्गीय धरम सिंह मोहला वार्ड नंबर 07 में निवास करते है, लगातालेखन के क्षेत्र में इन्हें काफी प्रशंसा मिली है और इन्होंने अपने नवीन जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के लिऐ ( हरा सोना), नशा नाश का जड़ है, प्रकृति प्रेमी ऐसे कई हिंदी में कविता लिखा है , सागर का एक सपना है बड़ा होकर एक साहित्यकार बनना । साहित्य का ज्ञान इन्हें बड़े बड़े साहित्यकारों और इनके हिंदी के शिक्षक दरबन बोगा और अराध्या जयंती टंडन से मिला । सागर सिंह राजपूत को दूसरी बार सम्मान मिलने पर इन्हें जिले वासियो ने बधाई दी।
"सम्मान मिलने पर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ क्योंकि प्रदेश स्तरीय पुरस्कार दो बार मिलना मेरे जिंदगी के लिऐ बहुत उपयोगी है। शामिलहोने बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त होती है , बड़े बड़े साहित्यकारों से मिलना बहुत बड़ी बात होती है----"सागर राजपूत"
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.