विधानसभा चुनाव को लेकर जिला भाजपा की बैठक हुई
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।जिले के तीनों विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा तीनों विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिला मुख्यालय बालोद में रखी गई जिसमें संभागीय प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने आसन्न चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा विधानसभा वार कार्य योजना की जानकारी दी। संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के विषय में बताया साथ ही जिले के हजारों हजारों कार्यकर्ता के मनसा अनुरूप जिला भाजपा कार्यालय के नवरात्रि के अवसर पर उद्घाटन के विषय में जानकारी दी साथ ही चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान करते हुए स्वागत उद्बोधन किया।
संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से छत्तीसगढ़ की जनता के मनसा अनुरूप भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं के माथे पर विजय तिलक लगने वाला है केवल सरकार बनाना हमारा उद्देश्य नहीं आम जनता के लिए संतुलित, समर्थ, सर्वस्पर्शी सभी के हित में छत्तीसगढ़ नवनिर्माण करने वाली विचारधारा की सरकार भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ का निर्माण किया उसको संवारने सजाने का काम भी छत्तीसगढ़ ही करेगी हमारी सरकार ने जनता के हित में अनगिनत कार्य किया हैं। मोदी जी की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से हमारे देश का आत्म सम्मान ताकत बढी है सभी का भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी पर विश्वास है सभी को विश्वास है कि प्रदेश एवं देश को भारतीय जनता पार्टी के विचारवान और समर्थवान पार्टी ही विश्व स्तर पर नाम एवं सम्मान दिला सकती है।
संजारी बालोद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने कहा कि मैं प्रदेश नेतृत्व का आभारी हुं क्योंकि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा का प्रत्याशी बनाया मै सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं मुझे पार्टी ने अवसर दिया कि बूथ अध्यक्ष से प्रदेश मंत्री तक का कार्य सौपा एवं वर्तमान में मुझे जनता की सेवा करने प्रत्याशी बनाया है।
गुंडर देही विधानसभा से प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार मुझ पर विश्वास करके मुझ जैसे कार्यकर्ता जो साइकिल से पार्टी का झंडा लगाने जाने वाले को प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश से लेकर बुथ तक के कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं।इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,राजेंद्र राय ,वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, देवेंद्र जायसवाल,छगन देशमुख, देवेंद्र माहला, चेमन देशमुख, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, ठाकुर रामचंद्राकार, शरद ठाकुर ,नरेश साहू, जयेश ठाकुर ,सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू ,कौशल साहू, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बधेल,रुपेश सिन्हा ,यादव राम साहू ,अश्वनी यादव, राजु श्रीवास्तव,कृतिका साहू, खिलेश्वरी साहू ,दीपा साहू ,शाहिद खान, धरम सिंह साहू, प्रकाश नाहर, सुरेंद्र देशमुख ,कमलेश सोनी ,टोमन साहू,सुरेश केसरवानी, राजीव शर्मा, संदीप सिंन्हा, अमित चोपड़ा, विवेक वैष्णव ,डिशोक जांगड़े, दानेश्वर मिश्रा पालक सिंह ठाकुर, संदीप जैन,विनोद गिरि गोस्वामी, चित्रसेन साहू ,नरेंद्र सोनवानी, श्याम सुंदर साहू, शिवेंद्र देशमुख, संजय साहू , सुरेश केसरवानी, बालचंद टंडन अमीत दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.