Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, October 12, 2023

नशीली दवाइयों के 5 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने पकड़ा 3 आरोपी अब भी फरार...!!!

 

ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह

जगदलपुर में नशीले दवाइयों और सिरप का कारोबार करने वाले एक गिरोह पर बस्तर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस की माने तो अनीश जैन एवं निक्की जैन का गिरोह शहर में अवैध नषीले सीरप के कारोबार में लगा हुआ था पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए कीमत की नशीली सिरप जप्त की है पिछले कुछ महीनों से यह गिरोह शहर में युवाओं को नसीली दवाइयों और सिरप बेचकर कमाई करने में लगा हुआ था पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए शहर के मध्य स्केटिंग ग्राउण्ड के पीछे घेराबंदी कर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा सीएसपी विकास कुमार ने बताया मामले में आरोपी अनिश जैन, फिरोज खान, सामयक नाहटा, जयेश हकानी एवं विकास यादव को प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली सीरप एवं अन्य दवाइयां जप्त की गई है 




कोडिनयुक्त नशीली दवाई 01. Monocoff – plus cough syrup – 488 peace 02. Laborate – eskuf cough syrup – 133 peace 03. BERRYCOF – cough syrup – 120 peace 04. CAPTAB – ZPBIGOLD cough syrup – 96 peace कुल जुमला 837 नग सिरप, 83700 एम. एल. जप्त की गई है नसिली दवाइयों की कीमती 1,56,595 रूपये बताई जा रही है


आरोपियों के खिलाफ धारा 21(ग) एन.डी पी.एस. एक्ट की धारा 21(ग) के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल इस मामले में आरोपी मुकेश धु्रव उर्फ मूसा, विकास कश्यप उर्फ गुरूजी और निक्की जैन फरार है, जिनकी पुलिस पता तलाश कर रही है, बताया जा रहा है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद नशीली दवाइयां के कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad