डोगरगांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग की बैठक सम्पन्न हुआ
आज दिनांक 1अक्टूबर रविवार को कांग्रेस भवन डोगरगांव में माननीय विधायक दलेश्वर साहू जी के मार्ग दर्शन व जिलाध्यक्ष गोपीचंद गायकवाड़ जी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग के अध्यक्ष कुम्भ दास जोशी जी के नेतृत्व में बैठक रखा गया अध्यक्ष कुम्भ दास जोशी जी के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं नव नियुक्त पदाधिकारियों, सदस्यों, विशेष आमंत्रित व स्थायी आमंत्रित सदस्यों का हार फुलमाला व गमछा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं इस पश्चात
डोंगरगांव माननीय विधायक दलेश्वर साहू जी ने अपनी उद्बोधन में सभी को बधाई शुभकामनाएं दीं और कहा कि अनु. जाति वर्ग विकास मुल-भुत सुविधाओं हेतु राशि स्वीकृत हुए हैं उन कार्यो की समीक्षा करें और कोई समस्या हो तो मुझे अवगत कराये
इसी कड़ी में आदरणीय सुर्यकुमार खिलाड़ी जी प्रदेश उपाध्यक्ष, आदरणीय गोपीचंद गायकवाड़ जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसुचित जाति विभाग राजनांदगांव, पंकज बान्धव जी प्रदेश संयोजक व जिला उपाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए भूपेष सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि आगामी चुनावों में हमें पुनः कांग्रेस की सरकार बनाना है
कमेटी के द्वारा भी यह निर्णय लिया गया कि संविधान को हमें बचाना है कांग्रेस सरकार लाने के लिए सभी ने संकल्प लिया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वैशाली बोरकर जी पार्षद, अशोक मालेकर जी पार्षद, उपाध्यक्ष राहुल देशलहरे, कृष्णा कुर्रे, जीवन देवदास, जीतेन्द्र जी, कोषाध्यक्ष रोषन बंजारे, ओमप्रकाश, महामंत्री कुंजबिहारी, कन्हैया, संघपाल जी, लालदास राजेश कुमार, सचिव कृष्णा जागड़े, विकास जी, सदस्य गण जितेंद्र, डेरहा, धनेश, शिव, उपेन्द्र, नारायण भारती, नेतराम देशलहरे, राजकुमार बंजारे, अशोक डहरे, शंकर बंजारे, सरस्वती मार्कण्डे, राजकुमारी मार्कण्डे, उत्तम बंजारे, जोहन नर्सिंग, मोहन, भोला, घनश्याम सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित हुए
बैठक की संचालन व आभार व्यक्त कुम्भ दास जोशी जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग डोगरगांव ने किये
यह जानकारी रोशन द्वारा दी गई।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.