विधान सभा निर्वाचन 2023
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने ली प्रेस वार्ता
-आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा निर्वाचन के लिए जारी समय सारणी की दी जानकारी
मोहला 9 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा निर्वाचन के लिए जारी समय सारणी की जानकारी से मीडिया के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा आज 9 अक्टूबर को कर दी गई है। इसके अंतर्गत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में 02 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा खुज्जी एवं विधानसभा मोहला मानपुर में प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य संपन्न होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को प्रारंभ होगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। इसी तिथि को उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा । इसी प्रकार 7 नवंबर को मतदान एवं 3 दिसंबर को निर्वाचन परिणाम घोषित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, एसडीएम डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर समेत पत्रकारगण उपस्थित थे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.