थाना प्रभारी ने ली , डी जे संघ की बैठक
दिया ध्वनि संबंधी कानून की जानकारी
कवर्धा छत्तीसगढ़। - इन दिनों अंचल में डी जे के चलते अनेकों अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं डी जे संचालक देर रात तक डी जे बजाते हुए नजर आते हैं जिस कारण अपराधिक मानसिकता के लोग अनेकों अपराध भी कर रहे हैं इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने डी जे संचालकों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।
किसी कड़ी में आज कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर थाना पिपरिया के प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों से दर्जनों डी जे संचालक संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों को थाना परिसर क्षेत्र में बुलाकर बैठक की और शासन द्वारा दिए गए आदेश तथा नियमावली के बारे में बताया तथा रात 10 बजे के बाद डी जे नही बजाने को कहा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको कही किसी भी कार्यक्रम मे साउंड सिस्टम लगाना है तो शासन प्रशासन से अनुमति लेनी होगी उन्होंने आगे कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने वाला है और ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर नियम के विरुद्ध कार्य किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.