पिथौरा_जिला स्तरीय कोटवार संघ का बैठक गांडा समाज के सामुदायिक भवन में हुआ संपन्न।
आज दिनांक 11.10.2023 को 13.30 बजे से 14.30 बजे तक कोटवार संघ महासमुंद जिलाध्यक्ष उदेराम मोंगरे के अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग गांड़ा समाज सामूदायिक भवन पिथौरा में रखा गया।
जिसमे नवनियुक्त जिला स्तरीय पदाधिकारीयों का शपथ समारोह आयोजित किया गया तथा कोटवार संघ को मज़बूत बनाने व संघ के विकास कार्य के संबंध में चर्चा किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से महासमुंद जिला कोटवार संघ के उपाध्यक्ष टिकस दास तांडी, राजू चौहान जिला सचिव, तोष कुमार विभार जिला सचिव, दयालाल चौहान सलाहकार, मेहत्तर नंद संचालक, धनीराम चौहान कार्यकारिणी सदस्य, पोषण दास अध्यक्ष तुमगांव, श्रीवादास मानिकपुरी सचिव बसना, सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल चौहान, बसना ब्लॉक अध्यक्ष दयालाल चौहान, पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम सागर , कोमाखान अध्यक्ष कुंदन सोनवानी, पटेवा अध्यक्ष रामखिलावन मोंगरे, बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष पूलाऊ मरकाम, सहित 30 की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.