पूर्ण तैयारी के साथ प्रारंभ हुई नवरात्रि महापर्व भक्तगण कर सकेंगे मां महामाया के दर्शन..
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर.....नवरात्रि पर्व आज से प्रारंभ हो गया महामाया मंदिर में घट स्थापना के साथ ही मंदिर के पट खोल दिए गए,मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ मिलने लगा ,आज नवरात्रि का पहला दिन और प्रथम दिन ही रविवार छुट्टी के दिन होने से मां महामाया के दरबार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुले रहेंगे और दर्शनार्थी सुबह से लेकर रात तक दर्शन प्राप्त कर सकते हैं वहीं सप्तमी के दिन 24 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे
नवरात्रि के दौरान जस गीत का भी आयोजन होगा, जस गीत रात्रि 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक जस गीत मंडली के द्वारा जस गीत का आयोजन चलता रहेगा और हर नवरात्रि में होने वाले यज्ञ भी यथावत जारी रहेगा, मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा ने बताया कि इस बार भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाई गई है शारदीय नवरात्रि होने की वजह से काफी भीड़ होने की आशंका है जिस पर मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के साथ सहयोगी गण व्यवस्था में लगे हुए हैं और नवरात्रि पर्व मैं महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पेयजल एवं ठहरने के लिए निशुल्क धर्मशाला व्यवस्था की गई है इस बार नवरात्रि में29,000 ज्योति कलश जलाए जा रहे हैं जिसमें 2900 घी के और 24,910 तेल के 1190आजीवन मनोकामना दीप प्रज्वलित होंगे, नवरात्री में श्रद्धालुओं को को मंदिर पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में मुस्तैद नजर आ रही है और वाहनों को व्यवस्थित करते हुए आवागमन को सुगम बनाने में जुटी हुई है वही बताया गया कि सप्तमी की रात पदयात्री में श्रद्धालुओं को वापसी जाने के लिए 50 बस की व्यवस्था की गई है, आम जनता के लिए भंडारा की भी व्यवस्था की गई नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.