महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - जान से मारने की धमकी देते हुये महिला से जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सेंडे ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थिया द्वारा थाना नवागढ़ में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अपने पहचान रिश्तेदार के साथ के साथ जा रही थी। इस बीच वह सेमरा के पास रास्ते में सुनसान जगह खेत की ओर ले गया और जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मार दुंगा बोला , लोक लाज की डर से प्रार्थिया किसी को नही बताई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 , 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान महिला पर घटित अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी मिथलेश बंजारे के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटना घटित करना पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने आरोपी मिथलेश बंजारे उम्र 46 वर्ष निवासी राहौद थाना शिवरीनारायण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेंडे , प्रधान आरक्षक तारीकेश पाण्डेय , आरक्षक जनक कश्यप , बलराम यादव एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.