औचक निरीक्षण:नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग
नाली निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग
जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर /कोटा ब्लाक के बेलगहना कोंचरा नाली निर्माण मे ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि अधिकारीयों की मिलीभगत से नाली निर्माण का कार्य मानकों को दरकिनार कर कराया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग को पत्रकारों ने सूचना दिया कि नाली निर्माण मे सीमेंट की मात्रा काम व लाल गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को पता चलते ही वह मौके पर काम को देखने पहुंच गए।
निर्माण कार्य में अनदेखी को लेकर निर्माण कर रहे ठेकेदार से निर्माण कार्य की गुणवत्ता को दुरुस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बेहतर होगा तो लंबे समय तक नाली चलेगा नहीं तो वह ढह जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कराना अधिकारियों का दायित्व निर्माण कार्य पर ठेकेदार को नजर बनाए रखने के निर्देश दिया।
लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को मानक के हिसाब से काम कराने के निर्देश दिए।लोक निर्माण विभाग ने कहा कि किसी भी हालत में सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा,बेलगहना से कोंचरा के बिच में हो रहे नाली निर्माण में मानक के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.