दिनांक 21 नवंबर 2013 के दिन दाहोद गोधरा के पास- गोधरा तालुका के दाहोद राजमार्ग गढ़ चुंदरी गांव में दो निजी बसों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है और 17 घायल हुए।
दाहोद गुजरात। इंदौर से अहमदाबाद जा रही एक प्राइवेट लग्जरी बस तकनीकी खराबी के कारण हाईवे पर खड़ी थी इसी दौरान सड़क से गुजर रही दूसरी प्राइवेट लग्जरी बस के ड्राइवर ने सड़क पर खड़ी लग्जरी बस से टक्कर मार दी।
यात्रियों से भारी लग्जरी बस के चालक ने खड़ी लग्जरी बस से टक्कर मारने के कारण स्टेरिंग से नियंत्रण को दिया और बस सड़क के किनारे से उतर गई।
जिससे यात्रियों को गंभीर चोट आई। डी ए एस पी समित पुलिस मौके पर पहुंची। घायल लोगों को और मृतदेह को गोधरा के सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
और आगे की कार्रवाई एवम छानबीन पुलिस के द्वारा की जारही है
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.