दीपावली मिलन समारोह में पेंशनर्स के हितों पर शासन की उपेक्षा और समस्याओं के निदान पर चर्चा की गई
छत्तीसगढ़। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की दीपावली मिलन का कार्यक्रम शहीद भगत सिंह चौक रायपुर के समीप स्थित कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने किया.
इस दीपावली मिलन समारोह में पेंशनर हितैषी मामलों पर सरकार के उपेक्षात्मक रवैए को लेकर चिन्ता जाहिर किया गया और पेंशनर की समस्याओं के निदान को लेकर सार्थक प्रयास पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने में राज्य के दोनों प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा को कोई रुचि नहीं है। इसलिए किसी दल द्वारा अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल नहीं करने चिन्ता जाहिर की गई और इसके लिए संघर्ष जारी रखने कार्ययोजना तैयार करने बल दिया गया।इसके अलावा केशलेश चिकित्सा, नि:शुल्क बस यात्रा,65 वर्ष आयु में 10℅ अतिरिक्त पेंशन, विधवा पुत्री को परिवार पेंशन की अहर्ता,भारत भ्रमण, मृत्यु पर एग्रेसिया का प्रावधान, नियमित किये गए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वर्ग को अवकाश नगदीकरण एवं नियमित कर्मचारी की तरह सम्पूर्ण सेवा की गणना कर पेंशन लाभ, जबरिया रिटायर कर्मचारियों की बहाली आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
दीपावली मिलन कार्यक्रम में पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने महासंघ के साल भर किए कार्यो की जानकारी से अवगत कराया और सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक रिटायर अधिकारियों और कर्मचारियों को महासंघ से जोड़ने पर जोर दिया।कार्यक्रम में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, रविकांत जायसवाल,प्रवीण त्रिवेदी, नरसिंग राम, बी एल यादव, लोचन पाण्डे, बी डी उपाध्याय,ओ डी शर्मा, रामगोपाल बोहरे, तुषार कांत मजूमदार,अनूप श्रीवास्तव,अनिल पाठक, भीमराव जामले, डी के पाण्डे, हरेंद्र चंद्राकर, आर के नारद,पी आर काटोलकर, गुलाबराव पवार , ए के तिवारी , आर के टंडन,नागेंद्र बहादुर सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रत्येक माह में अंतिम शनिवार को दोपहर 3 बजे से बैठक करने का निर्णय लिया गया। रायपुर में पेंशनर्स समस्या के निवारण के लिए सेल का गठन किया गया है सम्पर्क हेतु जे पी मिश्रा 9425505123,आर जी बोहरे- 93903225311,बी एल यादव- 9993306888, बी एस दसमेर- 7471193400 का मोबाइल नंबर जारी किया गया है।
इस अवसर पर गीत गायन, हेल्थ और वेल्थ मैनेजमेंट पर चर्चा उपरान्त जलपान के बाद जिला शाखा रायपुर के अध्यक्ष आर जी बोहरे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.