भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ रनों के लिहाज से बड़ी जीत ।
श्रीलंका को 302 रन से पछाड़कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
मुंबई, -वानखेडे़ स्टेडियम मुंबई में विश्वकप 2023 के 33 वें मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने
टांस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए
जाने के बाद
जोरदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया ।
कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट हो जाने से विराट कोहली को आना पड़ा उन्होंने शुभमन गिल के साथ 179 गेदों में 189 रनों कि साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी ।कोहली ने 88 रन और शुभमन गिल ने 92 रनों का योगदान दिया। ।इसके बाद श्रेयस अय्यर 56 गेंद में 82 रन बनाये ।
श्रीलंका के मदुशंका ने पांच विकेट लिया।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया जिससे श्रीलंका टीम 55
रन बनाकर आल आउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह 1 विकेट, मोहम्मद सिराज 3 विकेट, मोहम्मद शमी 5 विकेट, और रविंद्र जडेजा ने 1विकेट लिया ।
भारत की इस सातवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की
हो गई है ।
यह रनों के लिहाज से विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी और भारत की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.