जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
दिनांक - 05/11/2023
चुनाव पूर्व जिलान्तर्गत 31 क्षेत्रों में एक समय मे एक साथ किया फ्लैगमार्च
फ्लैगमार्च में केंद्रीय सशस्त्र बल के 2503 जवानों ने जिला बल के 73 अधिकारी कर्मचारियों के नेतृत्व में किया फ्लैगमार्च
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री राहुल भगत भापुसे राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह जिला मोहला मॉनपुर अं चौकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अं चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मॉनपुर श्री मयंक तिवारी,
उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव 2023 सम्पन्न कराने जिला बल और उपलब्ध केंद्रीय पैरामिलिट्री एवं सशस्त्र बल के कुल 2573 अधिकारी व जवानों ने एक साथ आज 05.11.2023 को दोपहर 12:00 बजे से सम्पूर्ण जिला अंतर्गत कुल 31 क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया गया। शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाने
खड़गाव बस्ती, मदनवाड़ा बस्ती, पाटनखास-तोयागोंदी बस्ती, अम्बागढ़ नगर के पारा मोहल्ला बस्ती,कोहका-हलोरा-कोरकोटटी रोड पारा मोहल्ला,सीतागांव- हलोरा रोड पारा बस्ती, औंधी पारा मोहल्ला-पालेपट्टी- साल्हेभट्टी बस्ती,डोमिकला बस्ती, नवागांव बस्ती, सरखेड़ा बस्ती, बसेली बस्ती,टोह बस्ती, मरकेली बस्ती,कोसमी बस्ती,कुम्हली बस्ती, शेरपार बस्ती, मॉनपुर बस्ती- फड़की बाजार पारा, भोजटोला-सांगली बस्ती, पाटनखास- पाटनटोला बस्ती, वासडी पारा मोहल्ला, टाटेकसा बस्ती, चिल्हाटी-मरकाटोला मोहल्ला बस्ती, कोरचटोला बस्ती, डोमिकसा - मुरेटिटोला बस्ती, हंजुटोला बस्ती, पेंदुलकुही बस्ती, कुम्हारी बस्ती, मोहला पारा मोहल्ला बस्ती,भर्रीटोला बस्ती, आलकन्हार बस्ती, हथरा बस्ती में सीआरपीएफ के 120 वीं, 319 वीं, 320 वीं, 321 वीं, 323 वीं, 324 वीं, 327 वीं, 328 वीं वाहिनी, तथा बीएसएफ के 32 वीं, 158 वीं, 170 वीं 425 वीं, 442 वीं, 443 वीं, वाहिनी के कुल 2503 अधिकारी व जवानों ने जिला बल के 73 अधिकारी व जवानों के नेतृत्व में एक साथ एक समय पर 31 क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया गया।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.