तरुण शुक्ला नेशनल गेम्स् के लिए गोवा रवाना
डोंगरगांव।
37,वी, नेशनल गेम्स्, जो कि गोवा में आयोजित किया गया है, जिसके अंर्तगत खो खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक,04नवम्बर से08नवम्बर2023तक किया गया है।उक्त नेशनल गेम्स् मेंछत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो,संघ के महासचिव, श्री तरुण शुक्ला, को तकनीकी अधिकारी, के रूप में, भारतीय खो खो महासंघ की ओर से आमंत्रित किया गया है।पूर्व में भी तरुण शुक्ला अनेकों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खो खो, चैंपियनशिप में, तकनीकी अधिकारी के रूप में भाग ले चुके हैं।जिला खो खो संघ के अध्यक्ष श्री भगत सोनी जी, उत्तम बारसागढे जी, नारद साहू, भारत कोटेलकर, हरी राम साहू, राम पटेल,नरेश शुक्ला, विक्रांत शुक्ला, समीर शुक्ला, प्रीति पटेल, समृद्धि यादव, वेदबती यादव, देवेन्द्र कुमार, मनीष, आशीष, पंकज, गिरधर, ने,तरुण शुक्ला को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.