खैरागढ़-महाविद्यालय में में संविधान दिवस पर भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
खैरागढ़ । शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस शपथ प्रार्चा जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव द्वारा प्राध्यापक, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को संविधान के उद्देश्यिका का सामूहिक वाचन कर शपथ दिलाया गया। नवीन कन्या महाविद्यालय में शपथ के साथ ही भाषण, निबंध, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई । कार्यक्रम संचालन करते मेधाविनी तुरे ने 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने से अवगत कराते संविधान निर्माण की जानकारी दी। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लिखित संविधान की विशेषता एवं महत्व को रेखांकित किया । रोहित देवांगन ने संविधान में मूल अधिकार को विस्तार से बताया। शिक्षक दुर्वासा ने संविधान के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विचार रखे। संविधान दिवस पर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रद्धा वर्मा, द्वितीय मधु कोसरे, तृतीय अल्फिया मेमन, मेंहदी में प्रथम उमा देवांगन, द्वितीय रितु साहु, तृतीय हिमांशी तिवारी, रंगोली में प्रथम तुलसी प्रजापति, तारिणी जंघेल, द्वितीय सोनी धनगर, तृतीय हुलसी निषाद, निबंध प्रतियोगिता में श्वेता साहु प्रथम, अल्फिया मेमन द्वितीय, रिंकी निषाद तृतीय रहे। इस अवसर पर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय एवं रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय के प्राध्यापक शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.