भाजपा पहली बार कोटा मे दमदार प्रत्याशी के साथ उतरी,कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता में जान पहचान अभी बाकी
जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना....कोटा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक प्रचार प्रसार भारी जोरो पर है, कांग्रेस का गढ़ वाली यह विधानसभा अब जनता जागरूकता से अपना विधायक बदल रही है पिछली बार क्षेत्र की जनता ने छजका के प्रत्याशी को अपना विधायक बनाया था वहीं इस बार भाजपा मैदान मारते दिख रही है...यह तो जनता जनार्दन ही निर्धारित करेगी की जीत किसकी होगी।
क्षेत्र मे पिछले 2 दशकों से सक्रिय जूदेव परिवार के लाडले और कोटा क्षेत्र के चहेते प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को भाजपा ने कोटा विधानसभा मे अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है.....
कोटा विधानसभा की सीट इस बार भाजपा के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पाले में जाते दिख रहा है,वही आपसी गुटबाजी के चलते जहाँ कांग्रेस प्रचार प्रसार मे पीछे नजर आ रही है,हालांकि कांग्रेस गुटबाजी को नकारती रही है
जानकारों की माने तो कांग्रेस प्रत्यासी और कार्यकर्ता के बीच अभी जान पहचान जारी है।तो छजका प्रत्याशी भी इस बार अपने वर्चस्व को बचाने भारी कोशिश कर रही है,
कोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा छजका सहित कांग्रेस व आप के प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है,और प्रचार प्रसार में लगे हुए है,कोटा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ अब प्रबल भाजपा बनते नजर आ रही है,क्योकि जिस तरह से कांग्रेस व छजका के कार्यकर्ता भाजपा मे जा रहे हैं उससे जाहिर होता है की जूदेव परिवार के दशकों की सक्रियता व क्षेत्र के लोगों मे खासा पहचान भाजपा की जीत का कारण बन सकती है।
कोटा विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल मे यह नजारा देखने को मिल रहा है सूत्रों के अनुसार ज्यादातर गांवों में भाजपा का प्रचार प्रसार भारी है,वही सिटिंग विधायक डॉ जोगी के कार्यकर्ता की कमी की वजह से ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार नही देखा जा रहा है,सूत्रों की माने तो गांव क्षेत्रो में जोगी मेडम की मजबूत पकड़ पहले की तरह आज नजर नहीं आ रहा है,वही कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को पाकर क्षेत्र के लोगो में वो उत्साह नही दिख रहा जो विभोर सिंह के समय में था साथ प्रचार प्रसार में भी कमी दिख रही है, रतनपुर कोटा बेलगहना तथा पेंड्रा गौरेला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह अपने पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है सघन जनसम्पर्क जारी है फिर भी राजनीतिक गुरुओं का मानना है की मामला त्रिकोनीय ही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.