डिप्टी एडवोकेट जनरल ने बच्चों को बांटा स्टेशनरी का सामान
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - डिप्टी एडवोकेट जनरल हरप्रीत सिंह अहलूवालिया ने एक रूपया मुहिम की संचालिका एडवोकेट सीमा वर्मा के सहयोग से पं० बरत राम मिश्र विद्या मंदिर स्कूल बुटेना ( तखतपुर )में आज बच्चों के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का महत्व , बच्चों से संबंधित कानून बाल विवाह , बाल मजदूर , पॉक्सो एक्ट ,साइबर सुरक्षा , गुड टच - बेड टच के बारे में जानकारी दी। वहीं बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु डिप्टी एडवोकेट जनरल हरप्रीत सिंह अहलूवालिया के द्वारा 86 बच्चों को स्टेशनरी का सामान कॉपी , पेन ,पेंसिल , स्केच कलर , रबर , कटर , स्केल दिया गया। डिप्टी एडवोकेट जनरल हरप्रीत सिंह का मानना है कि बच्चों के बीच हमेशा निःस्वार्थ सेवा भाव से ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिये ,ऐसे कार्यक्रम से बच्चे प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर बुटेना स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती रंजना तिवारी ने बताया कि सीमा वर्मा हर वर्ष हमारे विद्यालय में आकर बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांटती है और बच्चों को बहुत सारी ज्ञान और शिक्षा संबंधित जानकारी बताती हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.