उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं।
रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि खुदाई जारी है। कुछ और मीटर की खुदाई बाकी है। हमें उम्मीद है कि 5 बजे तक नतीजे मिल सकते हैं। सिर्फ 2 मीटर की खुदाई बाकी है। उत्तराखंड के सचिव नीरज खैरवाल ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। 55.5 मीटर ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. अस्पताल में 41 बेड तैयार रखे गए हैं। वहीं, मजदूरों के परिवार वालों से कहा गया है कि वह मजदूरों के कपड़ों समेत जरूरी सामान वाले बैग तैयार रखें। हादसे की जगह सीएम धामी भी मौजूद हैं। धामी ने पीएम मोदी को रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट दी है। सीएमओ ने बताया है कि मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.