बून्द बून्द पिने के पानी के लिए तरस रहे हैं विकासखंड लैलूँगा के ग्राम गमेकेला सिदार पारा एवं महंतपारा के ग्रामीण
लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम गमेकेला सिदार पारा के ग्रामीण पानी के लिए बूंद बूंद को तरस रहे है यू तो सरकार द्वारा कई वायदे किए जाते है और पंचायत फंड में भी राशि दी जाती है और गांव वाले प्रतिनिधि के रूप में सरपंच को गांव वालो द्वारा चुना जाता है
आज के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्याओं के लिए सबसे जायदा जूझना पड़ता है यही हाल है लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम गमेकेला में जिस बोर से ग्राम वासी आश्रित रहते है वहा सचिव सरपंच द्वारा बोर को निकाल दिया गया है
और अभी तक डाला नही गया है ग्राम वासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है लेकिन यहां के सचिव और सरपंच अपने में ही मस्त है गांव वालो में पानी के समस्या के कारण आक्रोश बढ़ता जा रहा है
अगर इसका निवारण नही किया गया तो समस्त ग्रामीण का कहना है की इस विषय में एसडीएम अधिकारी से इसकी शिकायत की जाएगी देखते है खबर प्रकाशन के बाद इसका कोई असर होता है या नहीं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.