शा.लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर मे संविधान दिवस मनाया गया..
शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ठाकुर के उद्बोधन से किया गया l उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान ने संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र मे बांध कर रखा है l देश की अखंडता, एकता एवं संप्रभुता मे संविंधान की महत्वपूर्ण भूमिका है l प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास, मानवीय गरिमा और सम्मान के संरक्षण के लिए मौलिक अधिकारों का विशेष योगदान है l राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओ एवं प्राध्यापकों ने भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष एवं लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए भारत के संविधान की उद्देश्यिका की शपथ ली l उक्त कार्यक्रम मे डॉ.तोरन लाल वर्मा, श्री नुतन कुमार भुआर्य, श्री संदीप कुमार गुप्ता, श्री चोवा राम साहू सहित समस्त प्राध्यापकगण व महाविद्याय छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे l
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.