भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपने जन्मदिन पर पहुंचे महामाया के मंदिर पूजा अर्चना कर महामाया से लिया आशीर्वाद
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज अपने जन्मदिन के अवसर पर सपरिवार धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मां महामाया और भैरव बाबा मंदिर का दर्शन कर प्रदेश के तरक्की और खुशहाली की कामना की
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित बंसल के नेतृत्व में सिद्धिविनायक मंदिर में केक काटकर अपने लोकप्रिय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान हो चुके हैं और अब जल्द ही इंतजार की घड़ी भी खत्म होने वाली है यानी कि 3 दिसंबर को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। और चुनाव परिणाम आएगा जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा
इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने महामाया मंदिर पहुंचकर महामाया का दर्शन लाभ लिया और अपनी जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने आगामी 3 दिसंबर को प्रदेश में कमल खिलने का भी दावा किया।
प्रदेश में 3 दिसंबर को कमल खिलेगा और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ तरक्की और खुशहाली की ओर आगे बढ़ेगा। किसानों, महिलाओं, युवाओं सभी को प्रतीक्षा है कि 3 दिसंबर को कमल खिले और भाजपा ने जो किसानों, महिलाओं, युवाओं के तरक्की और बेहतरी के लिए योजना बनाई है उसका उन्हें लाभ मिले।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को प्रदेश के लोग एक बार फिर से दीपावली मनाएंगे। 18 लाख गरीब परिवारों के आवास बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। किसानों को 2 साल का बोनस 25 दिसंबर को हम देने वाले हैं, जिसकी वादाखिलाफी भूपेश सरकार ने की। माता बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए एक हजार रूपए प्रति महीना उन्हें मिलने लगेगा। पीएससी घोटाला करके नौजवानों के सपनों को तोड़ने का काम बघेल सरकार ने किया उसके जांच की शुरुआत हो जाएगी। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर बढ़ेगा। दिसंबर का महीना छत्तीसगढ़ के खुशहाली और तरक्की के लिए होगा वही सभी कार्यकर्ताओं को अपने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद देते हुए बिलासपुर के लिए प्रस्थान कर गए इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे उपाध्यक्ष कन्हैया यादव मंडल अध्यक्ष तीरथ यादव, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र दुबे बबलू कश्यप, वासित अली,सुरेश सोनी अमोल दास, विक्की अग्रवाल, आसाराम कश्यप यादव, सुमित बंसल, अखिल अग्रवाल़ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.