लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
आदिवासी गोड़ समाज द्वारा देवउठनी एकादशी पर्व पर धुमधाम व हर्षोउल्लास पुवर्क गौरी गौरा स्थापना किया गया
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बिलाड़ी मे जनजाति आदिवासी गोड़ समाज के द्वारा देवउठनी एकादशी पर्व पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी तुलसी पुजा व गौरा गौरी पर्व धुमधाम व हर्षो उल्लास पुर्वक बिते दिन मनाया गया जो की रात्रि में गड़वा बाजे गाजे के साथ गौरा गौरी विवाह का उत्सव रात्रि भर उल्लास पूर्वक चलता रहा जिसमें की जनजाती आदिवासी समाज के महिलाओं व पुरुषो युवको द्वारा पूरे विधि विधान पुर्वक रात्रि भर ईसर गौरा गौरी का विवाह पुरे विधि विधान
पुवर्क समंपन हुआ जो की गड़वा गाजे बाजे के साथ गौरा गौरी का विवाह की रस्में निभाई गई उसके अलावा सुबह सुबह के समय गौरा चौक में गौरा गौरी का उल्लास पूर्वक जनजाती समुदाय के महिलाओं व पुरुषो व युवाओं द्वारा अपने इर्ष्ट देव बुढ़ा देव बुढ़ी दाई की जयकारा लगाते हुए गौरा गौरी की स्थापना की गई ग्राम बिलाड़ी में भक्तिमय का माहौल बना हुआ था । उसके पशच्चात
समुदाय के महिलाओं द्वारा सुबह से ही गोड़ी धर्म के द्वारा विधि विधान पुवर्क गौरा गौरी की समुदाय के अलावा अन्य धर्मो द्वारा पुजा अर्चना कर परिवार की व गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली की भगवान से कमाना की गई।
तत्पश्चात सुबह से ही पुजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा
उसके उपरांत सुबह दस बजे से ही गौरा गौरी की विर्सजन का सिलसिला शुरू हो गया जिसमें की गड़वा गाजे बाजे के साथ पुजा अर्चना चलता रहा
गड़वा गाजे बाजे के साथ समुदाय के सदस्यो द्वारा नाचते झुमते व भगवान के प्रति अपनी आस्था से युवको द्वारा सोटा भी लगवाया गया ईसर गौरा गौरी की जयजय कार बोलते हुए भक्तो की लंबी कतार लग गयी जनजाती आदिवासी समाज के लोगों द्वारा गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से गौरा गौरी का भम्रण करते हुए गांव के ही महामाया मंदिर में पुजा अर्चना कर गांव के गतवा तलाब में विधि व्रत महिलाओं द्वारा पुजा अर्चना कर ईसर गौरा गौरी की जयकारा लगाते हुए गतवा तलाब में विसर्जन किया गया जिसमें जनजातीय समाज के प्रमुखो की उपस्थिती थी जिसमें मुख्य रूप से बसंत ठाकुर , अशोक धुव , राम सिह धुव्र , सदाराम धुव्र , भरत धुव्र , दिनेश धुव्र , किरण धुव्र , सुरेश धुव्र , नितेश धुव्र , व समाज के महिलाओ सहित
छत्तिसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के विधान सभा बलोदा बजार मिडिया प्रभारी व युवा पत्रकार अजय नेताम एवंम ग्राम वासियों की उपस्थिती थी ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.