जिला सिवनी मध्यप्रदेश
भ्रष्ट व्यवस्था परिवर्तन और अपने हक अधिकार के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आशीर्वाद दें-रंजीत वासनिक
नगर के विभिन्न वार्डो में किया सघन जनसंपर्क
सी एन आई न्यूज
सिवनी- आज सिवनी विधानसभा के जिला मुख्यालय सिवनी में सर्व प्रथम मठ मंदिर में पूजन अर्चन करने के उपरांत आज का जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया जो शहर के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क कर लोगो से लिए आशीर्वाद और इस बार आप गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी का सहयोग कर भ्रष्ट व्यवस्था परिवर्तन एवं अपने हक अधिकार के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करें।
इस आशय की बात सिवनी विधानसभा से गोंगपा के प्रत्याशी रंजीत वासनिक ने अपने विधान सभा के जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि सिवनी विधानसभा के सभी लोग भ्रष्ट व्यवस्था से परेशान है हमारे शहर के व्यापारी भाई परेशान है क्योंकि ग्राहकों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है हमारे ऑटो रिक्शा वाले भाई परेशान है उनके लिए रिक्सा स्टैंड नही है सिवनी की समस्त अवैध कालोनियों को वैध कराकर उनमें निवासरत नागरिकों हेतु बिजली पानी सड़क की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ये सभी चीजे वर्षो पूर्व हो जानी चाहिए थी लेकिन भ्रष्ट व्यवस्था एवं खराब नेतृत्व के कारण ये सभी चीजे नही हो पाई है।में आपको विश्वास दिलाता हूं इस बार आप हम सब मिलकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आशीर्वाद दे सिवनी विधानसभा का गोंगपा का विधायक बनाए इसके बाद सम्पूर्ण सिवनी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्या मेरी है और उन समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी मेरी होगी सिवनी शहर की फुटकर एवं थोक सब्जी मंडी को एक व्यवस्थित रूप प्रदान किया जाएगा सिवनी विधानसभा में रोजगार हेतु विभिन्न छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना करवाना जिससे सिवनी के शिक्षित बेरोजगार एवं मजदूर भाइयों का पलायन रोका जा सके इस हेतु निरंतर प्रयास किया जाएगा जो आज तक नही हुआ।आपका एक वोट आपका पांच साल का भविष्य तय करता है इसलिए सोच समझकर वोट करे मै आपसे निवेदन करता हूं इस बार हम सब मिलकर भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सहयोग समर्थन और मतदान करे इसलिए इस बार मजबूत और कुशल नेतृत्व के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सहयोग एवं वोट करें। इस दौरान गोंगपा को सिवनी शहर के सभी वर्गो के लोगों का अपार सहयोग समर्थन मिल रहा है इस अवसर पर गोंगपा पदाधिकारियों में मुख्यरूप से ईश्वर दयाल वरकड़े जिला सलाकार महेश मर्सकोले विधानसभा प्रभारी सिवनी रवि मेश्राम विधानसभा प्रभारी बहुजन समाज पार्टी सिवनी उमाशंकर मर्सकोले किशोरी यादव संतोष डहेरिया पंजुदास चौधरी हियाराम उईके बलवंत जांघेला रामभवन डहेरिया शंकर विश्वकर्मा देवी सिंह अरेवा रतन वरकड़े शिव बरमैया एवं समस्त जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं बड़ी संख्या में मतदाता बंधुओं की उपस्थित रही।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.