"प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा" की टीम पहुंची केसला इटारसी मध्य प्रदेश
रायपुर :-
उच्चतर माध्यमिक शाला केसला इटारसी के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर जी ने अपने 37 वर्षों की सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृती अनोखा नवाचार पहल कर "विज्ञान 37 नामक " विज्ञान यात्रा का आयोजन 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक अपने विद्यालय में कराया पाराशर जी ने बताया कि विज्ञान को सरल रोचक और दैनिक जीवन मे विज्ञान को जीने का तरीका होना चाहिए हमारे चारो ओर कण कण मे विज्ञान समाहित है आगे भी विज्ञान के क्षेत्र में नवीन प्रयोग प्रयोग करते रहेंगे इस आयोजन में देशभर के अलग-अलग राज्यों से लगभग 37 विज्ञान संचारको की टीम यहां सम्मिलित हुई यह कार्यक्रम उनकी विदाई का एक नवाचार के रूप में शिक्षक समुदाय के बीच में पहुंचा सभी शिक्षक समुदाय भी ऐसा करके उनकी परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं इस कार्यक्रम में नागपुर महाराष्ट्र से श्री सुरेश अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे उनके प्रयोगो से सभी बच्चे लाभान्वित हुए साथ ही इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से "प्रकृति विज्ञान यात्रा "की टीम भी सम्मिलित हुई सभी बच्चों को मृत जीवो के शारीरिक अंगों से उसकी संरचना और क्रियाविधि साथ ही खराब होने से बचाव आदि रूबरू करवाया गया जिससे उनमें विज्ञान के प्रति लगाव् वह रुचि पैदा हो सके रोबोटिक साइंस मुंबई ,वयोवृद्ध डॉ ओपी गुप्ता इलाहाबाद डॉ विवेक मुद्गल बी .बी. आर गांधी समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी एवं केसला के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.