रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
एबीसी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को बेस्ट टीचर की उपाधि
खरोरा:--
“पारुल यूनिवर्सिटी” द्वारा 31 अक्टूबर को आयोजित प्राचार्य शिक्षक मिलन 2023 में विभिन्न स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों का सम्मान किया गया | इस कार्यक्रम में एबीसी पब्लिक स्कूल के दो शिक्षकों श्रीमती बबीता साहू एवं कु अनुराधा साहू को बेस्ट टीचर की उपाधि से नवाजा गया |
इस संध्या, शामिल हुये शिक्षक एवं प्राचार्यों ने “रीडीफाइनिंग क्रिटिकल कोम्पोनेंट्स ऑफ स्कूल एक्सीलेन्स 2.0” का प्रशिक्षण प्राप्त किया | एबीसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने पारुल यूनिवर्सिटी को इस सफल आयोजन के लिए बधाइयाँ प्रेषित किए |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.