दाहोद गुजरात । आज दिनांक 22/11/2023 को सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ से सम्बंध्द भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर NPS को समाप्त कर OPS लागू करने के लिए दिल्ली जन्तर-मन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार को भारतीय मजदूर संघ ने चेतावनी दिया की 2004 के बाद भर्ती हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू किया जावें
अन्यथा वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव सभी कर्मचारी जो पेंशन लागू करेगा उसी के हक में वोट करेगा और उसी पार्टी को समर्थन करेगा इतना सब कुछ होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने धरना के एक घन्टे के अन्दर भारतीय मजदूर संघ के पांच सदस्यीय टीम को बुलाकर चर्चा किया गया है। Bharatiya Mazdoor Sangh के नेतृत्व में #BMS प्रतिनिधि मंडल पहुंचा वित्त मंत्रालय अपनी एकसूत्रीय मांग "पुरानी पेंशन दे सरकार" को लेकर हुआ मंथन*
माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman से हुई पुरानी पेंशन योजना पर चर्चा*. सुरेश कुमार मीना सहायक मण्डल मंत्री उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन दिल्ली मण्डल (उ.रे)
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.