समाज सेवी डॉक्टर मानिकदास मानिकपुरी जी को भारत भूषण सम्मान 2023 से नवाजा गया।
छत्तीसगढ़। राष्टीय एंटी हैरेसमेंट फॉन्डेशन द्वारा मध्य प्रदेश भोपाल में 17 दिसंबर 2023दिन रविवार को होटल आदित्य रेसीडेंसी जोन 2 महाराणा प्रताप नगर भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित कार्य क्रम सम्मान समारोह में विगत 13वर्षों से अपने स्वयं की आय से निस्वार्थ सेवा करते आ रहे न्यू महाराणा आई टी आई के चेयरमैन डॉ मानिकदास मानिकपुरी विवेकानंद नगर मोपक़ा बिलासपुर को मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित वालीवुड एक्टर श्री रमेश गोयल मुम्बई एवम् एयर कमांडर श्री एस. आक्थर, श्री सुनिल कुमार सोरी के हाथों भारत भूषण सम्मान अवॉर्ड 2023से सम्मानित किया गया
इनके द्वारा मुख्य रूप से किए गए सेवा भाव, स्वास्थ सेवाभाव, कोरोणा काल में पीड़ितों की सहायता, नशा मुक्ति,जरूरतमंद की आर्थिक सहायता, उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग,स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना, एक्सीडेंट मे सहयोग करना, इत्यादि कार्यों में हमेशा आग्राणी भूमिका निभाने वाले डॉक्टर मानिकदास मानिकपुरी जी
को इस सम्मान से नवाजे जाने पर सामाजिक बंधु, माताओं बहनों भाइयों बच्चों युवा साथियों सहित अन्य सभी रिश्ते नाते दोस्तो यार सभी द्वारा बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए। साथ ही मानिकपुरी समाज को गौरवान्वित किया।।
सी एन आई न्यूज के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.