23 वर्षों बाद भाजपा ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र में लहराए अपनी जीत का परचम।
प्रदीप राय जिला ब्यूरो गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद लगभग 23 वर्षों के बाद भाजपा ने मरवाही विधानसभा में अपनी जीत का परचम लहराया है यहां से भूतपूर्व सैनिक प्रणव कुमार मरपच्ची ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए सभी को चौंका दिया है उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मरवाही की समस्त जनता को देते हुए कहा कि मैं यहां सुशासन का निर्माण करूंगा और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करूंगा उनकी इस विजय से पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों में जमकर उत्साह रहा साथ ही भाजपा की सरकार बनने से समर्थक झूमते नाचते नजर आए एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस के गुटबाजी से भाजपा की राह आसान हो गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.